सच्चा आईना कांग्रेस को भाये ना।
राहुल गांधी आप मौनी बाबा नहीं हैं! खूब बोलते हैं.पर आपकी दिक्कत दो स्तरों पर है- आप अपना कुछ नहीं बोलते, दूसरों के कहे पर प्रतिक्रिया करते हैं. जब अाप प्रतिक्रिया में बोलते हैं, तो हमेशा एजेंडा दूसरे का तय किया होता है. ऐसे में जरूरत होती है हम जैसे मार्गदर्शको को नहले पर दहला मारने की, तो चले भारतीय इतिहास का दर्शन करने। क्या आप जानते हैं पिछले 100 वर्षों में भारत के कितनी बार टुकडे किये गए और उसके पीछे किसकी सरकार और सोच रही है ...... सन 1911 में भारत से श्री लंका अलग हुआ ,जिसको तत्कालीन कांग्रेसी नेताओं का समर्थन प्राप्त था सन 1947 में भारत से बर्मा -म्यांमार अलग हुआ , सन 1947 में भारत से पाकिस्तान अलग हुआ । कारण कांग्रेस ही थी सन 1948 में भारत से आज़ाद कश्मीर काटकर अलग कर दिया गया और नेहरु जी की नीतियों ने सरदार पटेल के हाथ बांधे रखे सन 1950 में भारत से तिब्बत को काटकर अलग कर दिया गया और नेताओं ने मुह बंद रखा सन 1954 में बेरुबादी को काट कर अलग कर दिया गया सन 1957 में चीन ने भारत के कुछ हिस्से हड़प लिए और नेहरु ने कहा की यह घास फूंस वाली जगह थी सन 19262 में चीन ने...